खड़े-खड़े कबाड़ हो जाएंगी डायल 112 के लिए खरीदी गई 374 बोलेरो? सरकार अब भी कंपनी के इंतजार में : रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा डायल 112...
खड़े-खड़े कबाड़ हो जाएंगी डायल 112 के लिए खरीदी गई 374 बोलेरो? सरकार अब भी कंपनी के इंतजार में :
रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा डायल 112 सेवा के लिए खरीदी गई 374 बोलेरो गाड़ियां पिछले 14 महीने से बेकार खड़ी हैं। विधानसभा के बजट सत्र में यह मुद्दा गरमाया, जब कांग्रेस विधायक इंद्र साव ने सरकार से पूछा कि करोड़ों की लागत से खरीदी गई ये गाड़ियां आखिर अब तक क्यों नहीं चल पाई हैं?
गृह मंत्री विजय शर्मा ने जवाब में बताया कि 29 दिसंबर 2023 को 32.91 करोड़ रुपए खर्च कर 374 बोलेरो खरीदी गई थीं, लेकिन इनके संचालन के लिए अभी तक कोई कंपनी तय नहीं हुई है। सरकार ने 12 जून 2023 को टेंडर जारी किया था, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बाद भी प्रक्रिया अधूरी है।
क्या बोलेरो खड़े-खड़े कबाड़ हो जाएंगी?
सरकार के मुताबिक, सभी गाड़ियां 3री वाहिनी में सुरक्षित रखी गई हैं, लेकिन इनका उपयोग कब शुरू होगा, इस पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। सवाल यह उठता है कि संवेदनशील आपातकालीन सेवा डायल 112 के लिए खरीदी गई गाड़ियां आखिर कब सड़कों पर उतरेंगी?
इस देरी से न केवल सरकारी धन बर्बाद हो रहा है, बल्कि आम जनता भी आपातकालीन सेवा के लिए प्रभावी संसाधन से वंचित है। अब देखना होगा कि सरकार कब तक कंपनी का चयन कर पाती है या फिर ये बोलेरो खड़े-खड़े कबाड़ हो जाएंगी!
कोई टिप्पणी नहीं